नवादा: जिले में प्रवासी लोगों के आगमन को लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने शनिवार को क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वरीय अधिकारी को सभी क्वारंटीन सेंटर में समुचित व्यवस्था सुनिश्चत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सेंटर में लाए गए प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की चिकित्सीय जांच के क्रम में यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड भेजा जाए. डीएम यशपाल मीणा ने ये भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सिविल सर्जन की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नवादा: DM ने किया क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - नवादा में कोरोना मरीज
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार अपने प्रवासी मजदूरों वापस लाने की कवायद में जुट चुकी है. इसको लेकर नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने शहर के सभी क्वारंटीन सेंटरों का जायजा लिया.
आलाधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश
इसके अलावा डीएम यशपाल मीणा ने विद्युत विभाग और भवन निर्माण विभाग को आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुरक्षा के प्रमाण पत्र सौंपने का निर्देश दिया है. साथ ही स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को क्वारंटीन सेंटर पर शुद् पेयजल मुहैया कराने का निर्देश दिया है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को अपने अधिकार क्षेत्र के सभी क्वारंटीन सेंटर पर सीसीटीवी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाने के निर्देश दिया है.
प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू
बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद से जिले में प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसकी बढ़ने की संभावना है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुट गया है. सभी अधिकारी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. सभी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य में लगे हुए हैं.