बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कौआकोल में दूसरे चरण के मतदान से पहले DM-SP ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

नवादा में दूसरे चरण के चुनाव के लिए डीएम और एसपी ने दस पंचायतों का निरीक्षण किया. नक्सल प्रभावित पंचायतों में भी वे गए. सभी से उन्होंने वोट करने जाने को कहा. पढ़ें रिपोर्ट...

नवादा
नवादा

By

Published : Sep 27, 2021, 10:48 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक नवादा डीएस सावलाराम के साथ वरीय पदाधिकारियों ने सोमवार को कौआकोल प्रखंड के 10 पंचायतों में एरिया डोमिनेशन किया. नक्सल क्षेत्रों के कई पंचायतों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Nawada) जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया और मतदान करने को जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें : कैमूर में दूसरे चरण का चुनावी शोर थमा, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कहा- शांतिपूर्ण मतदान चुनौती

डीएम यशपाल मीणा ने लोगों से कहा कि 29 सितंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें. स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

देखें वीडियो

मतदान केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल और सुपर जोनल को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो असामाजिक और अपराधी तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे. आज महुलिया तार, धमनी, सरौनी पांडेये के साथ 10 पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया. स्थानीय लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया.

'किसी के प्रलोभन में नहीं आएं. अपने योग्य उम्मीदवारों का फैसला आप स्वयं करें और मतदान करें. 4 पदों का निर्वाचन यथा जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और वार्ड मेंबर का चुनाव ईवीएम मशीन के माध्यम से होगा. शेष 2 पदों का निर्वाचन यथा ग्राम पंचायत सरपंच और पंच का मतपत्र और मतपेटिका से होगा. जिसके बारे में स्थानीय मतदाताओं को विस्तार से बताया गया.'-यशपाल मीणा, डीएम

आज जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जंगल और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को भ्रमण के दौरान प्राथमिकता दी गई. सभी ने जमुई के बॉर्डर तक निरीक्षण किया. इसके लिए पड़ोसी जिला जमुई के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी लगातार संपर्क साधा गया था.

'कौआकोल के सभी 208 मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है. आज निर्धारित समय के बाद भी प्रचार करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. देवन गढ़ में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 2 गाड़ियों को भी पकड़ा गया है.'-डीएस सावलाराम, एसपी नवादा

ये भी पढ़ेंःदरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details