नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक नवादा डीएस सावलाराम के साथ वरीय पदाधिकारियों ने सोमवार को कौआकोल प्रखंड के 10 पंचायतों में एरिया डोमिनेशन किया. नक्सल क्षेत्रों के कई पंचायतों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Nawada) जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया और मतदान करने को जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें : कैमूर में दूसरे चरण का चुनावी शोर थमा, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कहा- शांतिपूर्ण मतदान चुनौती
डीएम यशपाल मीणा ने लोगों से कहा कि 29 सितंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें. स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
मतदान केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल और सुपर जोनल को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो असामाजिक और अपराधी तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे. आज महुलिया तार, धमनी, सरौनी पांडेये के साथ 10 पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया. स्थानीय लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया.