बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवाली से पहले होमगार्ड बहाली के अभ्यर्थियों को सौगात, डीएम ने 60 अभ्यर्थियों का चयन सूची प्रकाशित की - ETV bharat news

Home Guard reinstatement in Nawada: होमगार्ड बहाली के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. नवादा जिलाधिकारी ने 60 अभ्यर्थियों का चयन सूची को प्रखंडवार एवं आरक्षण कोटिवार प्रकाशित किया.

नवादा डीएम आशुतोष कुमार
नवादा डीएम आशुतोष कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 7:51 PM IST

डीएम ने होमगार्ड चयन सूची प्रकाशित की

नवादा :बिहार के नवादा में होमगार्ड बहाली के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को दीपावली से पहले जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्माने बड़ी सौगात दी है. उन्होंने होमगार्ड बहाली के लिए 60 अभ्यर्थियों का चयन सूची को प्रखंडवार एवं आरक्षण कोटिवार आज प्रकाशित किया गया. यह चयन स्वच्छ नामांकण के बाद प्रखंडवार एवं आरक्षण कोटिवार बचे रिक्तियों के विरुद्ध प्रकाशित किया गया.

डीएम ने होमगार्ड चयन सूची प्रकाशित की:बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में ग्रामीण और शहरी गृह रक्षकों के पदों पर बहाली (स्वच्छ नामांकन) के लिए विज्ञापन संख्या-01/2006 के स्वच्छ नामांकण के बाद बची हुई रिक्तियों के लिए कुल 79 पदों के लिए 27 नवंबर 2009 को निकाली गई थी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के शारीरिक क्षमता की जांच 16 से 19 मार्च 2023 तक की गई थी. शारीरिक क्षमता की जांच आईटीआई मैदान नवादा में अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीकी के माध्यम से की गई थी. सफल अभ्यर्थियों की मास्टर सूची का प्रकाशन जिला के अधिकारिक बेवसाइट एनआईसी पर किया गया.

अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध करायें:उन्होंने बताया कि मास्टर चार्ट प्रकाशन के बाद अभ्यर्थियों से आपत्ति की मांग की गई और प्राप्त 30 आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम मेघा सूची का प्रकाशन 07 जुलाई 2023 को किया गया. जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि जिले के युवकों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध करायें. उन्होंने जिला स्थापना प्रभारी को निर्देष दिये कि जल्द से जल्द अनुकम्पा समिति की बैठक बुलाकर संबंधित विभागों के माध्यम से सेवा उपलब्ध करायें.

कुल 60 अभ्यर्थियों की होगी बहाली:अकबरपुर-10, गोविन्दपुर-03, हिसुआ-04, काषीचक-02, कौआकोल-03, मेसकौर-07, नारदीगंज-03, नरहट-02, नवादा सदर-01, पकरीबरावां-04, रजौली-06, सिरदला-04, वारिसलीगंज-03, नवादा शहरी-02 है. कुल 60 अभ्यर्थी हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि विज्ञापन 2014 के होमगार्ड के अभ्यर्थियों का परिणाम एक सप्ताह के अन्दर प्रकाशित कर दिया जायेगा. इसमें 175 अभ्यर्थियों को सेवा करने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details