बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: चुनाव को लेकर DM ने सेक्टर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - चुनाव को लेकर बैठक

नवादा में चुनाव को लेकर डीएण ने सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम वीवी पैट के बारे में विस्तार से बताया.

nawada
डीएम ने की बैठक

By

Published : Sep 24, 2020, 9:52 PM IST

नवादा: प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में गुरुवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्र पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया. डीएम यशपाल मीणा ने मौके पर उनके कर्तव्य और अधिकार का भी बोध कराया.

ईवीएम के बारे में जानकारी
इस बैठक में नवादा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नारदीगंज प्रखंड के अलावा नवादा प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम वीवी पैट के बारे में विस्तार से बताया गया. डीएम ने कहा कि चुनाव संबंधित किसी तरह की दिक्कत और किसी प्रकार की समस्या आने पर आप अपने वरीय पदाधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं. ताकि चुनाव के दिन आने वाले समस्या का समाधान किया जा सके.

मतदान से वंचित करने का प्रयास
सदर एसडीओ उमेश भारती ने कार्यवाही आरंभ करते हुए स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का पाठ पढ़ाया. सदर एसडीओ ने कहा कि वैसे मतदान केंद्र पर विशेष ध्यान देना होगा, जहां कमजोर भेद टोला मतदाता है. जिन्हें मतदान के दिन डराया धमकाया जाता है और उन्हें मतदान से वंचित करने का प्रयास किया जाता है.

बोकस पॉल पर विशेष ध्यान
वैसे चिन्हित व्यक्तियों के ऊपर धारा 107 और 116 के तहत कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव के दिन आप लोगों को बोकस पॉल पर विशेष ध्यान देना होगा. वहीं ईवीएम सीलिंग पॉल डे और ईवीएम जमा करने के बारे में भी जानकारी दी गयी. डीएम ने भीटीआर पर भी ध्यानाकर्षण कराया.

जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश
डीएम ने बताया कि पिछले चुनाव में जहां मतदान का प्रतिशत कम हुआ. वैसे मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रतिशत बढ़ाया जाये. इसके लिए गांव-गांव टोला कस्बे में जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर भौतिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया और कहा गया कि मतदान के दिन मतदान कर्मियों के अलावा मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

कोताही करने पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि मतदान स्वच्छ निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें. किसी पार्टी का भोजन नहीं करना है. बोकस वोट पर ध्यान देना अनिवार्य है. चुनाव में कोताही करने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी. कोरोना को लेकर मतदान केंद्र पर मतदाता पंक्ति बद्ध तरीके से रहना है और वहां हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहना अनिवार्य है.

नारदीगंज प्रखंड में 15 सेक्टर पदाधिकारी
मतदान केंद्र पर 1000 से कम मतदाता होंगे और शारीरिक दूरी बनाकर मतदान करेंगे. नवादा विधानसभा में कुल 51 सेक्टर पदाधिकारियों का चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है. जिसमें नारदीगंज प्रखंड में 15 सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं नवादा प्रखंड में 36 सेक्टर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

42 सहायक मतदान केंद्र
इस प्रखंड में 92 हजार 146 मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाता 47 हजार 214 हैं. वहीं महिला मतदाता 44 हजार 933 है. इसके पहले 93 मतदान केंद्र थे. कोरोना के लेकर 42 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मौके पर नवादा लोक जन शिकायत पदाधिकारी कारी माहतो, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अमिता सिन्हा, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, जेएसएस दिनेश कुमार, बीपीआरओ उमेश कुमार, प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा के अलावा नवादा बीडीओ, सीओ,नगर थानाध्यक्ष अध्यक्ष टी एन तिवारी समेत विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details