बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की प्रखंडस्तरीय बैठक, दिए दिशा-निर्देश - पंचायत निर्वाचन को लेकर बैठक

डीएम ने पंचायत निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव और बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लंबित विपत्रों के भुगतान को लेकर प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक की.

Breaking News

By

Published : Feb 19, 2021, 2:13 PM IST

नवादा: जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. आगामी पंचायतनिर्वाचन 2021 के सफल आयोजन के लिए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव और बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लंबित विपत्रों के भुगतान को लेकर प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक की.

यह भी पढ़ें -पंचायत मतदाता सूची का आज अंतिम प्रकाशन, 10 लाख नए मतदाता होंगे शामिल

विकास पदाधिकारी को दिए कई निर्देश
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पंचायत को लेकर सभी प्रखंड में पंचायत स्तर तक मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन रिपोर्ट अविलम्ब भेजें. समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान सूची और मतदान केन्द्रों से संबंधित दावा-आपत्ति का शीघ्र निष्पादित करें.

यह भी पढ़ें -माकपा को 2019-20 में चंदे के तौर पर मिली 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम

डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि बिहार विधानसभाआम निर्वाचन 2020 से संबंधित लंबित विपत्र का भुगतान हेतु प्रखंड स्तर पर किये गए कार्य पर व्यय से संबंधित वास्तविक विपत्र अविलंब जिला निर्वाचन को भेजना सुनिश्चित करें. ताकि ससमय लंबित विपत्रों का भुगतान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details