बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - DM Yashpal Meena

नवादा में विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने बैठक की. इस दौरान डीएम ने स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया.

nawada
DM ने की बैठक

By

Published : Sep 24, 2020, 7:20 PM IST

नवादा:हिसुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी 27 सेक्टर पदाधिकारियों के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में एडीएम उज्जवल कुमार सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, हिसुआ सीओ नीतेश कुमार, नरहट सीओ रागिनी कुमारी समेत सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे.

मतदान के दिन पूर्ण सुविधा
डीएम यशपाल मीणा ने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आदेश निर्गत होने की तिथि से मतदान समाप्ति तक अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगे. मतदाताओं के बीच भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे, जिससे उन्हें मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो. 80 वर्ष से अधिक के मतदाता और दिव्यांगों को बूथ पर मतदान के कराने के लिए सुविधा प्रदान की जानी है.

मतदान केंद्र का भ्रमण
डीएम ने कहा कि जो योग्य मतदाता, प्रवासी श्रमिक, दिव्यांग मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है. उनका नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 प्राप्त कर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र का भ्रमण कर वहां उपलब्ध और अन्य आवश्यक जानकारी संबंधित बीडीओ और अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे.

भौगोलिक स्थिति की जानकारी
प्रत्येक बूथों के भौगोलिक स्थिति की जानकारी एकत्र करेंगे. ताकि बूथ तक पहुंचने में किसी तरह के टूटी-फूटी पुलिया या खराब रास्ता का सामना ना करना पड़े. प्रत्येक बूथों पर जाकर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को प्रोत्साहित करें.

एम थ्री टाइप की ईवीएम मशीन
डीएम ने कहा कि पहले एम वन टाइप की ईवीएम मशीनें होती थी. जिसकी बैटरी डिस्चार्ज होने पर पूरे कंट्रोल यूनिट को बदलना पड़ता था, जो काफी परेशानी से भरी हुई थी. लेकिन इस बार एम थ्री टाइप की ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाना है. जिसमें अगर बैटरी डिस्चार्ज हो गई तो, सिर्फ बैटरी बदलनी पड़ेगी.


चुनाव का प्रेस नोट
डीएम ने मतदान के शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्ति को चिन्हित करने का काम किए जाने की बात कही. ताकि वैसे असमाजिक तत्वों पर 107 और 110 की कानूनी कार्यवाही की जा सके. उन्होंने कहा कि सम्भवतः आने वाले सप्ताह में विधानसभा के चुनाव का प्रेस नोट जारी हो, इससे पहले सारी परेशानियों से रुबरु हो जाना है. ताकि सफल मतदान हो सके. इसलिए समय से पूर्व प्रत्येक बूथों में पानी और शौचालय के अलावा महत्वपूर्ण बातों का विवरण देना है.

संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
आम जनता के बीच सम्पर्क साधकर गोपनीय तरीके से फीडबैक लेनी होगी. कहीं कोई उनपर दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है. सभी संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया जाना अतिआश्यक है. ताकि पर्याप्त पुलिस बल के सहयोग से चुनाव कार्य सम्पन्न हो. सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों और सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसमें मतदान सम्बन्धी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाना है. उसमें भी किसी भी तरह की संवेदनशील बातों की जानकारी सीधे एसडीओ को देनी है.

ईवीएम मशीनों की सुरक्षा
डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वो किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी से सम्पर्क ना रखें. अगर ऐसे स्थिति में वीडियो या फोटो वायरल हुआ और वो दोषी पायें गयें, तो वैसे पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही ईवीएम मशीनों की सुरक्षा बेहतर रूप से करनी है. अगर ईवीएम रखने सम्बन्धी किसी प्रकार की परेशानी हो, तो सेक्टर पदाधिकारी स्थानीय बीडीओ, सीओ अथवा थाने में रख सकते हैं.

डीएम ने दिया निर्देश
बैठक में सभी से रूबरू होते हुए डीएम ने कहा कि गोविंदपुर विधानसभा भौगोलिक संरचना और नक्सली गतिविधियों को लेकर संवेदनशील है. ऐसे लोकतंत्र के महान पर्व को सफल बनाना सभी का प्रमुख कर्तव्य है. सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने बूथों का गहन समीक्षा करें.

ताकि कमजोर मतदाता को मतदान से रोकने वाले या पैसों का प्रलोभन देकर विचलित करने वालों को चिन्हित करने का काम किया जाना चाहिए. ताकि पुलिस उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सके और मतदान के महा पर्व को सफल बनाने के लिए सभी कर्तव्यशील हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details