बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: डीएम ने मार्च तक हर हाल में सभी पंचायतों में पुस्तकालय बनाने का दिया निर्देश - पुस्तकालय निर्माण के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक

डीएम ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामुदायिक पुस्तकालय से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की.

Community Library in Nawada
Community Library in Nawada

By

Published : Feb 5, 2021, 3:48 PM IST

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामुदायिक पुस्तकालय से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से अपने-अपने प्रखंड अन्तर्गत बचे ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय निर्माण के लिए प्लानिंग तैयार करने को कहा. साथ ही मार्च 2021 के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय का निर्माण हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बैठक में उन्होंने बारी-बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षा की. डीएम ने बताया कि कुछ ग्राम पंचायतों में पूर्व के पुस्तकालय बन्द पड़े हैं, जिन्हें रंग-रोगन कर सामुदायिक पुस्तकालय के रूप में सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि शेष ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय के लिए आलमीरा, पुस्तक, टेबल, कुर्सी, लाईट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, सभी बीडीओ को सामुदायिक पुस्तकालय के रेगुलर माॅनेटरिंग करते रहने और पढ़ने वाले बच्चों का एक ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें:-मिसाल बना समस्तीपुर रेल डिवीजन: सोलर पावर से 950 Kw बिजली का उत्पादन

'सभी बच्चों को मिले पुस्तकालय में पढ़ने का मौका'
वहीं सामुदायिक पुस्तकालय की देख-रेख के लिए संबंधित पंचायत शिक्षा समिति या जिम्मेवार व्यक्ति को सौंपने का निर्देश दिया गया. वहीं स्थानीय स्तर पर समाज में सामुदायिक पुस्तकालय का बृहत प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है. इस दौरान डीएम ने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय समाज के सभी छात्रों तक पहुंचे, किसी से भेद-भाव न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि पुस्तकालय को राजनीति से हमेशा दूर रखें. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से पुस्तकालय की डिमांड हो, इसके लिए आपसी सहयोग बने.

ये भी पढ़ें:-दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 17 साल बाद पढ़ाई फिर होगी शुरू, 72 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया

इन 16 पंचायतों में संचालित हो रही है पुस्तकालय
बता दें कि, नवादा के इन 16 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय कार्यरत है. नवादा सदर में ओरैना, ओढ़नपुर, कादिरगंज, हिसुआ में दोना, नारदीगंज में हड़िया, कौआकोल में सरैनी, पकरीबरावां में पकरीबरावां उत्तरी, दत्तरौल, वारिसलीगंज में बागी बरडीहा, काशीचक में चंडीनामा, पार्वती, रजौली में रजौली पष्चिमी, रजौली, अकबरपुर में नेमदारगंज, गोविन्दपुर में गोविन्दपुर, सिरदला में उपरडीह, सॉढ़, मेसकौर में रसलपुरा, तेतरिया, नरहट में शेखपुरा, रोह में छनौन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details