बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Flood : DM ने जलाशयों और संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

नवादा के जिला पदाधिकारी बाढ़ के पूर्व रजौली प्रखंड के चित्रकोली प्रवेश प्वाइंट, फुलवरिया डैम और अन्य जलाशयों का निरिक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को लगातार जलाशय के जल स्तर पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए.

नवादा
नवादा

By

Published : Jun 17, 2021, 12:38 PM IST

नवादा:जिला पदाधिकारीयशपाल मीणा ( Nawada DM ) ने कोडरमा के पास बिहार राज्य की सीमा, रजौली प्रखंड के चित्रकोली प्रवेश प्वाइंट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजौली प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली और कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल को डायवर्सन को सुचारू रूप से शुरू करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:पटना: जलजमाव वाले इलाकों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

फुलवरिया डैम का भी किया निरीक्षण
जिला पदाधिकारी के द्वारा फुलवरिया डैम का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सिंचाई प्रमंडल रजौली और कनीय अभियंता के द्वारा बताया गया कि फुलवरिया डैम का जल स्तर अधिकतम ऊंचाई 6.43 फीट है. फुलवरिया जलाशय का जल स्तर वर्तमान में 5.69 फीट तक बढ़ा हुआ है.

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी और एसएचओ को कहा कि जल स्तर पर नियमित रूप से निगरानी रखने और फुलवरिया जलाशय के उस पार स्थित गांव का निरीक्षण करते हुए 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Bihar Flood Update: नेपाल में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, खोले गए वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटक

सेराज नगर पहुंचे जिला पदाधिकारी
जिला पदाधिकारी निरीक्षण करने नरहट प्रखंड के सेराज नगर भी पहुंचे. वहां पहुंचकर सबसे पहले सेराज नगर के डायवर्सन का निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता बाढ़ प्रबंधन नवादा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, इन सभी को रजौली के नदी के जल स्तर और गति पर निगरानी रखने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details