बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM ने ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का लिया जायजा, सौंदर्यीकरण को लेकर दिए कई निर्देश - सौंदर्यीकरण

बुधवार को डीएम वारसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ गांव स्थित ऐतिहासिक तालाब का मुआयना करने पहुंचे. तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए.

Nawada
Nawada

By

Published : Jun 25, 2020, 3:13 AM IST

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा बुधवार को वारसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ गांव स्थित ऐतिहासिक तालाब का मुआयना करने पहुंचे. यहां उन्होंने घूमघूम कर तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

डीएम ने बताया कि तालाब के पास एक भव्य गेट का निर्माण करवाया जाएगा. साथ ही तलाब की सुरक्षा के लिए चारों तरफ लोहे के ग्रिल लगाया जाएगा. ताकि यहां के छोटे बच्चे को तालाब से कोई खतरा न हो. इसके अलावा उन्होंने तालाब के मेढ़ पर वृक्षारोपण कराने का भी निर्देश दिया. साथ ही मेन गेट के आसपास लोगों को घूमने फिरने के लिए पार्क और वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण करवाने की बात कही.

अधिकारियों को निर्देश देते डीएम

ऐतिहासिकतालाब का हो रहा जीर्णोद्धार
बता दें कि लघु सिंचाई प्रमंडल नवादा की ओर से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इस तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. इस तालाब की कुल लंबाई 1,170 मीटर, चौड़ाई 195 मीटर और गहराई 3.3 मीटर है. यह तालाब 56.81 एकड़ में फैला हुआ है. अपसढ़ पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने पर इस क्षेत्र के लोगों को सिंचाई, पशुओं के लिए पेयजल और मत्स्य पालन की सुविधा प्राप्त होगी. साथ ही इस तालाब से भूगर्भ जल स्तर में वृद्धि होगी.

वरीय अधिकारी भी रहे मौजूद
इस मौके पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग राजेंद्र कुमार, विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details