बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM ने डमी मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश - डीएम ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए जिलाधिकारी ने कन्हाई इण्टर स्कूल में निर्मित डमी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी किया.

dm inspection dummy polling booth center
डमी मतदान केंद्र का निरीक्षण

By

Published : Oct 3, 2020, 1:45 PM IST

नवादा: जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कन्हाई इण्टर स्कूल में निर्मित डमी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदाताओं के लिए सरल और सुगम मतदान केंद्र बनाया गया है. इसका डमी मतदान केन्द्र कन्हाई इण्टर विद्यालय में तैयार किया गया है.
अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए सुविधा
मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराये जाने वाले न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं (एएमएफ) जैसे- मास्क, थर्मल स्कैनिंग,सेनिटाईजर, बिजली, पानी, बैठने की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, रैम्प, महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय, आगमण और निकास के अलग-अलग रास्ते आदि के साथ-साथ पीडब्लूडीएस मतदाता, 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी.

डमी मतदान केंद्र का निरीक्षण
प्रत्येक मतदान केंद्र पर कर्मियों की गई प्रतिनियुक्तप्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की भी प्रतिनियुक्त की गई है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र पर मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतारबद्ध होकर आना है, जिनकी बारी-बारी से स्वास्थ्य जांच के तहत थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही मतदान केंद्रों में प्रवेश करने दिया जाएगा. इसी प्रक्रिया के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारीगण डमी मतदान केंद्र में प्रवेश हुए और सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
डमी मतदान केंद्र का निरीक्षण
कई लोग रहें उपस्थितइस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग विमल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रशांत अभिषेक, वरीय उप समाहर्त्ता अमू अमला, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details