नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा की ओर से विभागीय निर्देशानुसार हर घर नल का जल, पक्की नाली गली और प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. 61 अधिकारी और 124 तकनीकी अधिकारी की ओर से औचक निरीक्षण किया गया. जिलेभर में 187 पंचायतों में लगभग 650 योजनाओं का जायजा लिया गया.
नवादा: DM ने सात निश्चय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश - नवादा की ताजा खबर
नवादा में डीएम यशपाल मीणा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले अकबरपुर प्रखंड में बकसंडा पंचायत के वार्ड नं-6 बलिया में हर घर नल का जल, पक्की नली गली और प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की.
सरकारी योजनाओं का जायजा
डीएम ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले अकबरपुर प्रखंड में बकसंडा पंचायत के वार्ड नं-6 बलिया में हर घर नल का जल, पक्की नली गली और प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की. वह गोविंदपुर प्रखंड में भवनपुर पंचायत के वार्ड नं-5,6 और 7 मेंहर घर में जाकर निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने गोविंदपुर प्रखंड के बुधवारा पंचायत में महादलित वस्ती में वार्ड नं-3 के महाबस्ती में नल जल का निरीक्षण किया. जहां ट्रांसफर्मर जलने के कारण नल का जल बंद था. उन्होंने तुरंत इस मामले को संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभिंयता को निर्देश दिया कि ट्रांसफर्मर अविलंब लगाएं. जिससे कि महादलित बस्ती में नल का जल मुहैया कराया जा सके.
ग्रामीणों से रुबरु हुए डीएम
ग्रामीणों की ओर से पंचायत सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव के गायब रहने की शिकायत की गयी जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बुधवारा में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से रुबरु हुए. उन्होंने स्वयं ग्रामीणों के बीच बैठकर ग्रामीणों से गंव के प्रगति के बारे में पूछा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली बहुत अच्छी रहती है. खाद्यान वितरण में ग्रामीणों की ओर से शिकायत की गयी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने धान को पैक्स को बेचें. इस मौके पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जीविका प्रबंधक पंचम दांगी, प्रखंड विकास अधिकारी, मुखिया, वार्ड सदस्य, कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.