नवादा: विभागीय निदेशानुसार हर घर नल का जल, पक्की नली-गली और प्रधानमंत्री आवास योजना का डीएम यशपाल मीणा ने औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. 61 पदाधिकारी और 124 तकनीकी पदाधिकारी ने सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर नल का जल, पक्की नली-गली और प्रधानमंत्री आवास योजना का औचक निरीक्षण किया.
आवास योजना की जांच
पूरे जिले में 187 पंचायतों में लगभग 650 योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया. डीएम यशपाल मीणा ने सर्वप्रथम अकबरपुर प्रखंड में बकसंडा पंचायत के वार्ड नं-6 बलिया में हर घर नल का जल, पक्की नली-गली और प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की. उन्होंने गोविन्दपुर प्रखंड में भवनपुर पंचायत के वार्ड नं- 5, 6 और 7 में हर घर में जाकर निरीक्षण किया.
कार्यपालक अभियंता को निर्देश
डीएम ने गोविन्दपुर प्रखंड के बुधवारा पंचायत में महादलित वस्ती में वार्ड नं- 3 के महादलित बस्ती में नल जल का निरीक्षण किया. जहां ट्रांसफर्मर जलने के कारण नल का जल बंद था. उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि ट्रांसफर्मर अविलंब लगाएं. ताकि महादलित बस्ती में नल का जल मुहैया करायी जा सके.