नवादा: क्वॉरेंटाइन सेंटर से आये दिन भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आ रही है. जिसको देखते हुए डीएम यशपाल मीणा ने मंगलवार को जिले के वारसलीगंज प्रखंड के एसएन सिन्हा कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
नवादा: DM ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - डीएम यशपाल मीणा
नवादा में डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के लिए बने भोजन को खाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की.
भोजन की गुणवत्ता की जांच
इस दौरान उन्होंने प्रवासियों के लिए बने भोजन को चख कर उसकी गुणवत्ता की जांच भी की. डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण नास्ता और भोजन सुनिश्चित कराने के लिए सेंटर में तैनात सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
सेंटर पर खाना खाने का निर्देश
डीएम ने जिले के सभी बीडीओ को सुबह का नास्ता, दोपहर और रात का भोजन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे श्रमिकों के साथ करने का निर्देश दिया. जिसकी शुरूआत खुद डीएम ने सेंटर में श्रमिकों के लिए बने भोजन को खाकर किया.