नवादा:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन भी सजग है. इसके लिए खुद डीएम यशपाल मीणा अस्पतालों का दौरा करते रहते हैं. सोमवार को उन्होंने नरहट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां पर कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्थाका जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
इस दौरान डीएम ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, डॉक्टरों की उपस्थिति और दवाओं की जानकारी ली. साथ ही सेंटर के डॉक्टरों और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई
इसके अलावा डीएम ने कई चौक चौराहों का निरीक्षण किया. उस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा. डीएम ने कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनों का दुकानदारों को पालन करवाने के निर्देश दिए.
लोगों को जागरूक करने के निर्देश
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानों को सील करें. मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाएं. साथ ही पंचायत स्तर के सभी गांव और टोलों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें और लोगों के बीच मास्क का वितरण करें.