नवादा: बुधवार को बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Inter Exam 2022) के दूसरे दिन डीएम यश पाल मीणा ने कई परीक्षा केन्द्रों का अचानक निरीक्षण (DM Inspected Examination Centers In Nawada) किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों और केन्द्राधीक्षकों को कई निर्देश दिये.
ये भी पढ़ेंःबिहार इंटरमीडिएट परीक्षा : कदाचार मामले में पहले दिन 74 परीक्षार्थी निष्कासित, टॉप पर जमुई
डीएम ने प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यारलय, नवादा, अभ्यास मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कई परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का जायजा लिया. दोनों स्कूलों में निरीक्षण के दौरान डीएम ने केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी परीक्षार्थियों का फ्रिक्सिंग कराना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने कोविड गाईड लाईन का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया.
बुधवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन जिले के 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई. कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई. आज सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किया.