बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं. नवादा में जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया.

nawada
नवादा

By

Published : Nov 8, 2020, 5:37 PM IST

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से तीन चरणों में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है. वहीं, चुनावी की समाप्ती के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल मीणा दौरे पर निकले. इस दौरान उन्होंने केएलएस कॉलेज में बने मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया.

मतगणना केंद्र का जायजा

मतगणना केन्द्र का जायजा
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर केएलएस कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र 235-रजौली (अ0जा0), 237, नवादा और 239-वारिसलीगंज में 10 नवंबर को मतगणना कार्य संपन्न किया जाना है. इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल मीणा मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को मतगणना कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मतगणना केंद्र का जायजा लेते जिला निर्वाचन अधिकारी

पेयजल और नाश्ते की व्यवस्था
डीएम ने बताया कि मतगणना केंद्र पर मतगणना अभिकर्ता, मतगणनाकर्मियों, मीडिया सेंटर, हेल्प डेस्क सेंटर के लिए सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में शौचालय, लाइट, माइक सेट, पेयजल, नास्ता, भोजन, चाय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, उप निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास, अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, नोडल अधिकारी मीडिया कोषांग गुप्तेश्वर कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details