नवादा: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल में कोरोना संदिग्धों की जांच करने वाली ट्रू मशीन का उद्घाटन किया. साथ ही ट्रू लैब वार्ड में जाकर इस मशीन के बारे में जानकारी ली और वहां साफ-सफाई रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.
सैंपल जांच में आएगी तेजी
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसकी मदद से अब जिले में कोरोना संदिग्धों की जांच के बाद जल्द रिपोर्ट मिलेगी और सैंपल जांच करने की प्रक्रिया में वृद्धि होगी.
बता दें कि इससे पहले कोरोना संदिग्धों की सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा था. लेकिन अब सदर अस्पताल में ही सैंपल की जांच होगी.
जल्द शुरू होगा मशीन का प्रयोग
डीएम यशपाल मीणा ने इस मशीन की मदद से प्रतिदिन करीब 50 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने की उम्मीद जताई है. औसतन एक घंटे में करीब 4 से 5 लोगों की सैंपल जांच हो सकेगी. डीएम ने बताया कि इसके लिए आईसीएमआर से अनुमोदन प्राप्त करना था वो मिल चुका है. साथ ही मशीन ऑपरेट करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड भी मिल चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार से मशीन का प्रयोग शुरू हो जाएगा.
ट्रू मशीन का डीएम ने किया उद्घाटन