बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: डीएम ने किया जल जीवन हरियाली दिवस का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हम लोगों को यह निर्देश मिला है कि हर विद्यालय में प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह के मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाए. उसी के आलोक में आज से इसका शुभारंभ किया है.

नवादा
नवादा

By

Published : Mar 4, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:45 AM IST

नवादा: जिले में मंगलवार को विभागीय निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की ओर से जल जीवन हरियाली दिवस का शुभारंभ किया गया. बता दें कि जिला मुख्यालय से सटे नगर मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने किया. मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा भी मौजूद रहे.

यशपाल मीणा, जिलाधिकारी

प्रत्येक विद्यालय में मनाया जाएगा दिवस
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हम लोगों को यह निर्देश मिला है कि हर विद्यालय में प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह के मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाए. उसी के आलोक में आज से इसका शुभारंभ किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बच्चों को दिए गए दिशा-निर्देश
डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों को घर पर एक पेड़ लगाने, बर्बाद हो रहे पानी को बचाने और अपने अभिभावक को जल जीवन हरियाली अभियान के संबंध में एक ओपन लेटर लिखने जैसा टास्क दिया गया है. साथ ही बच्चों को संबंधित दिशानिर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए आगे कहा कि जल जीवन हरियाली को लेकर सरकार की ओर कोई कमी न हो इसको लेकर विभाग काफी सचेत है और उसी का परिणाम है कि तरह-तरह के कार्यक्रम के तहत जल जीवन हरियाली के बारे में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details