नवादा: जिले में मंगलवार को विभागीय निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की ओर से जल जीवन हरियाली दिवस का शुभारंभ किया गया. बता दें कि जिला मुख्यालय से सटे नगर मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने किया. मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा भी मौजूद रहे.
नवादा: डीएम ने किया जल जीवन हरियाली दिवस का शुभारंभ - Nawada
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हम लोगों को यह निर्देश मिला है कि हर विद्यालय में प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह के मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाए. उसी के आलोक में आज से इसका शुभारंभ किया है.
प्रत्येक विद्यालय में मनाया जाएगा दिवस
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हम लोगों को यह निर्देश मिला है कि हर विद्यालय में प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह के मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाए. उसी के आलोक में आज से इसका शुभारंभ किया है.
बच्चों को दिए गए दिशा-निर्देश
डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों को घर पर एक पेड़ लगाने, बर्बाद हो रहे पानी को बचाने और अपने अभिभावक को जल जीवन हरियाली अभियान के संबंध में एक ओपन लेटर लिखने जैसा टास्क दिया गया है. साथ ही बच्चों को संबंधित दिशानिर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए आगे कहा कि जल जीवन हरियाली को लेकर सरकार की ओर कोई कमी न हो इसको लेकर विभाग काफी सचेत है और उसी का परिणाम है कि तरह-तरह के कार्यक्रम के तहत जल जीवन हरियाली के बारे में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है.