बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: प्रभारी DM ने किया जागरुकता रथ को रवाना, बचाव के साथ कोरोना के बीच मतदान के लिए करेगा जागरूक

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रभारी जिलाधिकारी वैभव कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता रथ को रवाना किया.

जागरुकता रथ
जागरुकता रथ

By

Published : Aug 7, 2020, 7:55 PM IST

नवादा:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. इस क्रम में शुक्रवार को प्रभारी जिलाधिकारी वैभव कुमार चौधरी और एसपी हरि प्रसाद एस ने संयुक्त रूप से लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता लाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, एसडीओ नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला आइकॉन विनय कुमार और राहुल वर्मा मौजूद रहे.

स्वीप कार्यक्रम जागरुकता रथ के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा हमलोगों ने मतदान करने के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से इस रथ को यहां से रवाना किया. ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जागरूक हो और मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं. मतदान करना उनका अधिकार है और उन्हें इसका प्रयोग करना चाहिए. कोरोनाकाल चल रहा है इसे देखते हुए कोरोना से बचाव के साथ-साथ कैसे मतदान करें, उसके बारे में लोगों को इस जागरुकता रथ के माध्यम से बताया जाएगा.

जागरुकता रथ को किया रवाना

'कोरोना से बचाव के साथ मतदान जरूरी'
मौके पर मौजूद अभिनेता सह जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने बताया कि यह चुनाव हर साल से अलग होने वाला है. हमलोगों को कोरोना से जंग लड़ते हुए मताधिकार का प्रयोग करना है. इससे हम कोरोना से भी जीतेंगे और हमारा लोकतंत्र भी मजबूत होगा. वहीं, जिला आइकॉन विनय कुमार दिव्यांग हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी मिली है. इसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details