बिहार

bihar

नवादाः कोरोना वायरस को लेकर एक्शन में DM, हर दिन वीसी कर लेंगे रिपोर्ट

By

Published : Mar 18, 2020, 10:08 AM IST

जिलाधिकारी ने इस मौके पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बनाये गये स्टीकर को लॉन्च किया. उनका कहना है कि कोरोना के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैले, ताकि लोग इस वायरस से अपने आप को सुरक्षित कर सके.

nawada
nawada

नवादाः कोरोना वायरस को लेकर नवादा जिलाधिकारी यशपाल मीणा एक्शन में आ गये हैं. हालांकि अभी तक नवादा में कोई कोरोना के संदिग्ध सामने नहीं आये हैं. फिर भी जिला प्रशासन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए लगातार मीटिंग पर मीटिंग तो कर ही रहे हैं. साथ ही अब हर दिन शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंडों के अधिकारियों से कोरोना संबंधित रिपोर्ट लेंगे. यह सिलसिला अगले 31 मार्च तक जारी रहेगा.

हर दिन 5 बजे शाम को प्रखंड स्तरीय वीसी
डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी पूर्णरूप से मुस्तैद हैं. नवादा के किसी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं हैं. साथ ही हमलोगों ने प्लान किया है कि हर दिन प्रखंड स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लोगों की किसी भी प्रकार समस्या है या फिर फीडबैक है उसे समझने और निदान करने की कोशिश करेंगे. नवादा में अभी तक कोई ऐसे केसेज नहीं मिले हैं. इसलिए नवादा जिलेवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जागरूकता के लिए लॉन्च किया स्टीकर
जिलाधिकारी ने इस मौके पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बनाये गये स्टीकर को लॉन्च किया. उनका कहना है कि कोरोना के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैले, ताकि लोग इस वायरस से अपने आप को सुरक्षित कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details