नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक समाप्ति कराने के उपलक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अतिथि गृह नवादा में सामान्य प्रेक्षक जी.बी. पाटिल, सामान्य प्रेक्षक जी.पी. त्रिपाठी, डॉ ए.श्रीनिवास को वस्त्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया.
बता दें कि जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुमार है. लेकिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा और उनके टीम ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए भरसक प्रयास किए गए. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में विधान सभावार मतदान सम्पन्न कराने हेतु 235-रजौली (सुरक्षित), 236-हिसुआ, 239-गोविन्दपुर के लिए सामान्य प्रेक्षक जी.पी. त्रिपाठी एवं 237-नवादा, 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी.बी. पाटिल के उपस्थिति में सम्पन्न हुए.
10 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था की जा रही है. कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा.