नवादाःडीएम यशपाल मीणा ने समाहरणालय स्थित सभागार में सभी विभाग के प्रधान सहायक के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कोषागार, जिला कल्याण, निलाम पत्र शाखा, आपदा, विधि शाखा, डीआरडीए, आपूर्ति, स्थापना, पंचायती राज, राजस्व शाखा, आइसीडीएस और नजारत शाखा सहित अन्य विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितता से बचने के लिए वित्त विभाग के आदेशानुसार सभी अनावश्यक बैंक खातों को तुरंत बंद करें. उन्होंने कहा कि ब्याज की राशि और अव्यवहृत राशि को सरकार के खाते में जमा करा दें.
'मुख्यालय को भेजें रिपोर्ट'
इस बैठक में जिला स्तर, अनुमंडल स्तर और प्रखंड स्तर के सभी प्रधान सहायक और नाजीर से विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी से रोकड़ पंजी, सीडब्लूजेसी, एमजेसी, न्यायालय मामला, विभागीय कार्रवाही, लोकायुक्त, आरटीपीएस, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, सेवान्त लाभ, लंबित पत्रों का निष्पादन, सेवा पुस्त सत्यापन, सूचना का अधिकार से संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. उन्होंने कैश बुक अपडेशन के अंतिम पृष्ठ पर विशेष समीक्षा किया और निर्देश दिया कि वरीय अधिकारियों की की ओर से इंसपेक्सन कम्प्लाइंस रिपोर्ट मुख्यालय में भेजें. जिला कोषागार अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कैश बुक संधारण के लिए सभी प्रधान सहायक और नाजीर को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें. ताकि भविष्य में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता न हो.