बिहार

bihar

नवादा: डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

By

Published : Jan 30, 2021, 8:32 PM IST

डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों का स्वयं सत्यापन करें. मतदान केन्द्र निजी भवनों या परिसर में स्थापित न हो. कोई भी मतदान केन्द्र पुलिस थाना, अस्पताल, मंदिर या धार्मिक स्थल में स्थापित न हो. वर्तमान मुखिया के घर के 100 मीटर के अन्दर मतदान केन्द्र स्थापित न हों.

DM
DM

नवादा:डीएम यशपाल मीणा ने वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत निर्वाचन 2021 के सफल आयोजन से संबंधित पूर्व की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों का स्वयं सत्यापन करें. मतदान केन्द्र निजी भवनों या परिसर में स्थापित न हो. कोई भी मतदान केन्द्र पुलिस थाना, अस्पताल, मंदिर या धार्मिक स्थल में स्थापित न हो. वर्तमान मुखिया के घर के 100 मीटर के अन्दर मतदान केन्द्र स्थापित न हों.

ये भी पढ़ें:झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान तेज

बिहार में ग्राम पंचायतों के चुनाव अप्रैल-मई, 2021 में होने हैं. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. आयोग बूथ स्तर पर मतदाता सूची तैयार करने में जुट गया है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details