बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा DM ने जीविका संबंधित कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई अहम निर्देश - समीक्षा बैठक

शुक्रवार को डीएम ने समाहरणालय सभागार में जीविका से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की.

nawada
nawada

By

Published : Jun 20, 2020, 3:51 AM IST

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जीविका से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि जीविका समूह द्वारा किए जा रहे कार्य का असर अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाने की दिशा में प्रयास किए जाने की जरुरत है.

डीएम ने दिए कई निर्देश
बैठक की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि जिन सदस्यों का बैंक खाता नहीं खुला है, उसे अविलम्ब खोला जाए. उन्होंने जीविका समूह से जुड़े सभी दीदीयों का क्रोनिक डीजीज और एनीमिया से संबंधित बीमारियों की पहचान कर सूची तैयार करने और उनका सही इलाज कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका कार्ड अविलम्ब बनाएं. साथ ही जिन दीदीयों का आयुष्मान कार्ड बन गया है, उसकों लाभ दिलाना सुनिश्चित करें.

जीविका ने दी कार्यों की जानकारी
जिले में जीविका के द्वारा 2,63,116 रूरल हाउस होल्ड, 2,2690 सेल्फ हेल्प ग्रूप, 1354 ग्राम संगठन और 37 क्लस्टर का निर्माण किया गया है. इसके अन्तर्गत ग्राम संगठन से जुड़े छोटे तबके के किसानों को कृषि का लाभ दिया जा रहा है. खाद्यान वितरण के लिए 13 पीडीएस दुकानों को जोड़ा गया है. बैठक में बताया गया कि जिले भर में जीविका दीदीयों द्वारा शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह, जल जीवन हरियाली आदि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया. साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

मास्क लगाने और हाथ धोने की प्रक्रिया सीखाने के आदेश
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें. साथ ही लोगों को हाथ धोने की प्रक्रिया भी सिखाएं. उन्होंने जीविका समूह की सभी दीदीयों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अन्य प्रदेशों से प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंच रहे हैं. प्रवासी श्रमिकों के उत्थान के लिए रोजगार मुहैया कराने में जीविका समूह काफी मददगार साबित होगी.

समीक्षा बैठक

समाहरणालय में कैंटीन खोलें
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ के लिए इच्छुक दीदीयों को लाइसेंस निर्गत कराया जाए. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को स्कील डेवलपमेंट के अन्तर्गत सोलर प्रोडक्ट, टैडी बियर, मसाला निर्माण, मुर्गी पालन, अगरबत्ती, ब्रेड आदि जैसे निर्माण कार्यों से जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर के अन्दर जीविका के माध्यम से एक कैंटीन खोली जाए. ताकि समाहरणालय परिसर में शुद्ध और ताजा नास्ता, पानी, चाय, कोल्ड ड्रिंक्स आसानी से मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details