नवादा:जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर कई मुद्दे पर चर्चा हुई. वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता डीएम यशपाल मीणा ने की. इस दौरान डीएम और पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद की ओर से जिले भर में ट्राॅफिक व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की गई. साथ ही ट्राॅफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए.
बता दें कि इस बैठक में शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गई. शहर की वर्तमान स्थिति, जलजमाव और हल्कि बारिश होने के कारण जिले भर की गंभीर स्थिति को भी लेकर बातचीत की गई. वहीं, जिला प्रशासन ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए शहर की सड़कों को साफ-सुथरी रखने और जलजमाव की समस्या से निजात पाने को लेकर आदेश दिए.
इन मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा
इसके अलावे इस बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन, दिवाल लेखन, प्रचार-प्रसार और सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को पारिश्रमिक मुहैया कराने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समुचित इलाज हेतु मददगार व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन, ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टाॅप का निर्माण, सड़कों पर से ब्रेकर हटाकर जेब्रा क्राॅसिंग का निर्माण करवाना जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
सड़क पर कचड़ा फेंकने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बैठक के दौरान जिले से सभी दुकानदारों से अपील की गई कि वे अपने दुकान का कचड़ा अपने डस्टबीन में ही रखें. सड़क पर कचड़ा न फेकें. सड़क पर कचड़ा फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही दुकान भी सील कर दी जाएगी. पब्लिक प्लेस पर कचड़ा फैलाने वालों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. गंदगी फैलाने की मानसिकता को बदलें और तहजीब सीखें. वरना जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सड़क पर पार्किंग करने पर होगी गाड़ी जब्त
सड़क पर जाम की समस्या को देखते हुए दुकान के आगे दुकान या सड़क का अतिक्रमण नहीं करने की अपील की गई. इससे ट्रैफिक की काफी समस्या उत्पन्न होती है. वहीं, ग्राहकों को सड़क पर बाइक नहीं लगाने का निर्देश दिया गया. सड़क पर पूरी तरह से नो पार्किंग के नियम का पालन किया जाएगा. यदि सड़क पर वाहन लगाया जाता है तो प्रशासन एमभीआइ एक्ट के तहत वाहन को क्रेन से उठाकर थाने में पहुंचा देगा. सड़क पर ठेला भी नहीं लगाया जाना है. वहीं, नवादा पुल से प्रजातंत्र चौक और रेलवे गुमटी से प्रजातंत्र चौक की सभी सड़कें अतिक्रमणमुक्त होगी. छोटे दुकानदारों के लिए शहर में वेंडिंग जोन बनाया गया है. सभी वेंडिंग जोन में शौचालय और पीने की पानी की व्यवस्था होगी. फल और शब्जी के थोक बिक्रेताओं के लिए स्थायी दुकान बुधौल बस स्टैण्ड के पास बनाया जाएगा. बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि बड़ी बस में तेज हाॅर्न बजाने पर रोक रहेगी.
वन वे ट्रैफिक नियम का सख्ती से हो पालन
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए वन वे ट्रैफिक के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. जिस रास्ते पर प्रशासन की ओर से वाहन परिचालन पर रोक होगी, उस रास्ते में वाहन ले जाना अनाधिकृत समझा जाएगा. इस बैठक में एएसपी अभियान कुमार आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेष भारती, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा देवेन्द्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, चैम्बर ऑफ काॅमर्स के सदस्यगण, सभी ट्रांस्पोटर्स, टोटो संघ के अध्यक्ष और वेंडिंग जोन के सदस्य मौजूद रहे.