नवादा: बिहार दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों और विद्यार्थियों के बीच मुख्यमंत्री का संदेश पत्र वितरण का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी जीविका समूह के कम्युनिटी मोबेलाइजर को संदेश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से उपर वाले व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण लेने के लिए प्रेरित करें.
बैठक के दौरान डीएम ने जीविका अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाय जा रहे सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जीविका दीदी से कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि जीविकासमूह में शामिल सभी महिला हस्ताक्षर के अलावे क, ख, ग, घ और 1, 2, 3, 4 की गिनती पढ़ना-लिखना सीखें. जीविका समूह में निरक्षर दीदी को साक्षर बनाने का उन्होंने निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी में दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
'आप सभी महिलाएं धन्यवाद के पात्र हैं. किसी भी टोला या गांव में मद्य निषेध से संबंधित सही शिकायत की गुप्त सूचना प्रशानस तक जरूर पहुंचाए. शराब भट्ठी को अभियान चलाकर ध्वस्त किया जाएगा. दीदी अपना दम खम दिखाएं. स्थानीय स्तर पर हर खेत में पानी, तालाब, पोखर निर्माण आदि जनहित में कार्य किये जा रहे हैं. सभी दीदी अपने समूह में चर्चा करें’: यशपाल मीणा, डीएम
ये भी पढ़ें:कोरोना की नई लहर से बिहार में अलर्ट, 'होली पर एंट्री के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य'
डीएम ने शिक्षा विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रवेशोत्सव कार्य में आपकी भागीदारी सराहनीय है. शेष अगले पांच दिनों में प्रवेशोत्सव लक्ष्य को प्राप्त करें. जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं. ईंट-भट्ठे, होटल में काम करने वाले बच्चे, प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में आने वाले बच्चों का नामांकन पर विशेष ध्यान दें. कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रहे.