नवादाः2 अक्टूबर से जल-जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत हो रही है. इसी अभियान के तहत राज्य सरकार की ओर से जागरूकता फैलाने के लिए जिले में दो रथ रवाना किये गये. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिला समाहरणालय परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जल-जीवन हरियाली रथ एक सप्ताह तक पूरे जिले में भ्रमण करेगा.
जीवित होंगेआहार, पोखर, तालाब
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि लोगों को जल संचय, जल संरक्षण के बारे में रैली के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में करीब 127 योजनाएं शुरू हो रही हैं. इसके लिए सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा से हर पंचायत में एक तालाब को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आगे भी आहार, पोखर, तालाब जो अब तक मृतप्राय हो चुके हैं उसे जीवित करने का काम किया जाएगा.