बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों के बीच किया वाहन का वितरण - नवादा में वाहन का वितरण

नवादा में डीएम ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों के बीच वाहन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि यह योजना काफी कारगर है.

nawada
nawada

By

Published : Aug 26, 2020, 3:21 PM IST

नवादा:जिले के नगर भवन में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत वाहन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अन्तर्गत दूरस्थ आबादी को शहरों तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों के लिए यह योजना काफी कारगर है.

योजना की ली जानकारी
डीएम ने इस दौरान कार्यक्रम में आये लाभार्थियों से इस योजना के बारे में जानकारी ली. लाभार्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अन्तर्गत उन्हें ऑटो और ई रिक्शा उपलब्ध करायी गई है.

वाहन का वितरण करते डीएम

लाभुकों को मिला वाहन
इस मौके पर डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के अन्तर्गत लाभुकों को ऑटो और ई रिक्शा का चाभी अपने हाथों से सौंपा. इस कार्यक्रम में कुल 52 लाभुक उपस्थित हुए. जिसमें से 38 लाभुकों ने वाहन खरीदा.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिलापरिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र कुमार मोहन, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, एमभीआई दिलिप कुमार के अलावा रंजन ऑटो मोबाइल के साथ-साथ लाभुक उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details