नवादा:जिले के नगर भवन में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत वाहन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अन्तर्गत दूरस्थ आबादी को शहरों तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों के लिए यह योजना काफी कारगर है.
योजना की ली जानकारी
डीएम ने इस दौरान कार्यक्रम में आये लाभार्थियों से इस योजना के बारे में जानकारी ली. लाभार्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अन्तर्गत उन्हें ऑटो और ई रिक्शा उपलब्ध करायी गई है.