बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, गड़बड़ियां देख लगाई फटकार - nawada news

जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की बदहाली की पोल खुल गई. कुछ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से गायब मिले तो कुछ निरीक्षण की खबर पाकर भागे-दौड़े अस्पताल पहुंचे.

NAWADA
डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 15, 2020, 2:11 PM IST

नवादा: जिले के बिगड़े स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया जहां कई गड़बड़ियां पाई गई. निरीक्षण के दौरान कहीं डॉक्टर तो कहीं कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले, तो कहीं पंजी रजिस्टर में गड़बड़ी देखने का मिली.

जिलाधिकारी के अस्पताल पहुंचने से हड़कंप
कई सारी गड़बड़ियों को देख डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर को जमकर फटकार लगाई और अनुपस्थित डॉक्टर व नर्सों से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. अचानक पहुंचे जिलाधिकारी की पहुंचने की सूचना मिलते ही कई स्वास्थ्यकर्मी इधर-उधर भागते दिखे.

डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

सभी विभागों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरानजिलाधिकारी ने अस्पताल के सभी विभाग व काउंटर पर जाकर बारीकियों से जानकरीली. इस दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पोस्टमार्टम रूम, दवा वितरण केंद्र, ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया.

कुछ कमियां मिली है जिस को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है. अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर नर्स पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसडीएम उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार मौजूद रहे.- यशपाल मीणा, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details