नवादाः जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में रोजगार सृजन को लेकर बैठक की गई. जिसमें जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे. दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को उनके गृह जिला में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से ये पहल की जा रही है.
नवादा DM बोले- प्रवासियों को दक्षता के हिसाब से मिलेगा रोजगार
डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि दूसरे राज्यों से लौट रहे सभी प्रवासियों के रोजगार को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. मजदूरों को उनकी दक्षता के हिसाब से रोजगार दिया जाएगा.
'दक्षता के हिसाब से मिलेगा रोजगार'
डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को यहां रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन गंभीर है. इसे लेकर एक सर्वे कराया जा रहा है. मजदूरों को उनकी दक्षता के हिसाब से रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने बैठक में कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि अगली बैठक में इस संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ उपस्थित हों.
जारी है प्रवासियों के लौटने का सिलसिला
बैठक में जिला आपदा शाखा पदाधिकारी राजवर्धन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी और डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बता दें कि दूसरे राज्यों में रह रहे लोगों प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसे प्रखंड और पंचायत स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों रखा जा रहा है.