बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DM और SDM ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा-सुरक्षित है वैक्सीन - DM and SDM took Corona vaccine in Nawada

नवादा के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की देख-रेख में डीएम और एसडीएम को वैक्सीन की डोज दी गई. डीएम ने आम लोगों से भी कोरोना का टीका लेने की अपील की है.

Nawada
DM और SDM ने लगवाया कोरोना का टीका

By

Published : Feb 6, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 5:12 PM IST

नवादा: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. शनिवार को डीएम यशपाल मीणा और सदर एसडीएम ने नवादा सदर अस्पताल के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया. बता दें कि जिले में अबतक 7 हजार 259 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है और लगातार टीका लेने के लिए लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

'वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित'
इस मौके पर डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बिल्‍कुल सुरक्षित है. इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. डीएम ने जिलेवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि, जब भी आपका नंबर आए आपलोग भी टीका जरूर लगवाएं.

यह भी पढ़े:रोहतास: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में DM ने लगवाया टीका

कई अधिकारियों ने लगवाया टीका
वहीं, रजौली अस्पताल में रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद सहित जिले के कई बीडीओ-सीईओ आदि पदाधिकारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, डॉ. सुधा शर्मा, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Feb 6, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details