बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिंदी दिवस पर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों और कर्मियों को दिलाई शपथ - Nawada news

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मीडिया, सभी बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है. प्रशासन में जो भी कार्य होते हैं वो हिंदी भाषा में ही होते हैं. कई क्षेत्रों में हिंदी प्रासंगिकता रहती है.

हिंदी दिवस पर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों और कर्मियों को दिलाया शपथ

By

Published : Sep 14, 2019, 8:43 PM IST

नवादा: जिले के समाहरणालय सभागार में शनिवार को हिंदी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.

सभी कर्मी और पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मीडिया सहित सभी बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है. प्रशासन में जो भी कार्य होते हैं वो हिंदी भाषा में ही होते हैं. कई क्षेत्रों में हिंदी प्रासंगिकता रहती है. इस अवसर पर समाहरणालय के सभी कर्मी और पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई.

हिंदी दिवस पर जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों और कर्मियों को दिलाई शपथ

14 सितंबर 1949 में मिला राष्ट्रभाषा का दर्जा
14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एकमत से हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद पूरे देश में हर साल इस दिन हिंदी दिवस मनाया जाने लगा. इसे राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की पहल 1918 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंदी साहित्य सम्मेलन में की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details