नवादा: शहर के डोभरा पर मोहल्ले से तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रजौली की ओर जा रहे थे. तभी अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव के समीप मोटरसाइकिल पेड़ में टकरा गई. जिससे मौके पर मोटरसाइकिल सवार एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
नवादा: सड़क हादसे में दिव्यांग युवक की मौत, दो गंभीर घायल - Two youths seriously injured
नवादा में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक दिव्यांग युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें डॉक्टर ने गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया.
नवादा
ये भी पढ़ें-नवादा में शबाब के साथ शराब की व्यवस्था, 4 महिलाएं और 2 युवक गिरफ्तार
अकबरपुर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा मौके पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों में शामिल एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान डोभरा मोहल्ले के दिव्यांग पुत्र सोनू यादव के रूप में की गई है. वहीं, घायल युवक एक ही घर के रोहित चौधरी और सुमन चौधरी के रूप की गई है.