बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: लॉकडाउन में जिला परिषद जरूरतमंदों को कर रहा है मदद, बांटे राशन के पैकेट

जरूरतमंदों को मुहैया कराए जा रहे राशन में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 2 किलो दाल और 1 किलो नमक दिया जा रहा है. कुणाल के अनुसार अब तक लगभग 500 घरों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है.

By

Published : Apr 19, 2020, 8:02 PM IST

नवादा
नवादा

नवादा: कोरोना संक्रमण के काल में सभी अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने में लगे हुए है. इसी क्रम मेंगोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी के पति कुणाल कुमार लॉकडाउन के दौरान सराहनीय कदम उठाया है. गोविंदपुर जिला परिषद प्रतिनिधि कुणाल कुमार लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं. कुणाल लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन करते हुए लोगों के घर-घर जाकर राशन का सूखा पैकेट वितरित कर रहे हैं.

खाद्य सामग्री

कुणाल कुमार ने बताया कि करोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन से लोगों के बीच उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों की समस्या को देखते हुए राशन का सूखा पैकेट वितरण कर रहे हैं. जरूरतमंदों को मुहैया कराए जा रहे राशन में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 2 किलो दाल और 1 किलो नमक दिया जा रहा है. कुणाल के अनुसार अब तक लगभग 500 घरों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है. जिसमें गोविंदपुर प्रखंड के इंदिरा नगर, बिनोवा नगर, दरमियां बाजार, बेला और अन्य गांव शामिल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मदद के लिए हैं तैयार'
जिला परिषद प्रतिनिधि ने कहा कि लॉकडाउन जारी रहने तक हम गरीब और जरूरतमंदों को भोजन सामग्री मुहैया कराते रहेंगे. साथ ही उन्होंने आगे साबुन, मॉस्क और सैनिटाइजर का भी वितरण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड के गरीब भुखे लोगों के लिए हर समय मदद के लिए हम तैयार हैं. कोई भी गरीब जरूरतमंद हमसे मदद लें सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details