नवादा: जिला परिषद सभा भवन में जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व सभी को मास्क, सेनिटाइजर दिया गया. जिसके बाद बैठक सर्वसम्मति से सम्पुष्ट किया गया. बैठक में जय विविधता प्रबंधन समितियों के गठन पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें समिति की ओर से सर्वसम्मति से जिला परिषद नवादा को समिति के गठन के लिए सदस्यों के नाम देने के लिए अधिकृत किया गया.
जिला परिषद की बैठक
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों 21 जनवरी को सम्पन्न हुए जिला परिषद की वित्त अंकेक्षण और योजना समिति की बैठक की कार्यवाही को सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया. वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 के जिला परिषद के वार्षिक बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 की मनरेगा श्रम बजट और वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन सर्वसम्मति से कर दिया गया. मो. हलीम खां, खनसामां, पकरीबरावां डाकबंगला, जिला परिषद को एक फरवरी से दैनिक पारिश्रमिक पर रखे जाने का निर्णय लिया गया. वहीं, आदित्य सिंह संविदा सहायक जिला परिषद, नवादा को 11 महीने के लिए सेवा विस्तार के लिए कहा गया.