बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में जिला परिषद की बैठक, सातवें वेतन लागू करने पर सहमति

नवादा के जिला परिषद सभा भवन में जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला परिषद कर्मियों को सातवां वेतन लागू करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

जिला परिषद की बैठक
जिला परिषद की बैठक

By

Published : Jan 29, 2021, 4:06 PM IST

नवादा: जिला परिषद सभा भवन में जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व सभी को मास्क, सेनिटाइजर दिया गया. जिसके बाद बैठक सर्वसम्मति से सम्पुष्ट किया गया. बैठक में जय विविधता प्रबंधन समितियों के गठन पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें समिति की ओर से सर्वसम्मति से जिला परिषद नवादा को समिति के गठन के लिए सदस्यों के नाम देने के लिए अधिकृत किया गया.

जिला परिषद की बैठक
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों 21 जनवरी को सम्पन्न हुए जिला परिषद की वित्त अंकेक्षण और योजना समिति की बैठक की कार्यवाही को सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया. वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 के जिला परिषद के वार्षिक बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 की मनरेगा श्रम बजट और वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन सर्वसम्मति से कर दिया गया. मो. हलीम खां, खनसामां, पकरीबरावां डाकबंगला, जिला परिषद को एक फरवरी से दैनिक पारिश्रमिक पर रखे जाने का निर्णय लिया गया. वहीं, आदित्य सिंह संविदा सहायक जिला परिषद, नवादा को 11 महीने के लिए सेवा विस्तार के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें-राबड़ी आवास पर अहम बैठक, मानव श्रृंखला को लेकर बनी रणनीति

'सातवां वेतन हो लागू'
जिला परिषद कर्मियों को सातवां वेतन लागू करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. विधायक प्रकाशवीर ने बताया कि जिला परिषद नवादा का डाकबंगला, रजौली में अनुमंडल अधिकारी का आवास है, जिसे शीघ्र खाली कराया जाए. नीतु कुमारी ने बताया कि जिला परिषद के सभी स्थायी समितियों का बैठक नियमित रूप से किया जाय. जिन सदस्यों की ओर से जनता हित में प्रश्न उठाया जाता है, उसका पालन त्वरित रूप से अधिकारियों की ओर से निष्पादन किया जाए. 15वीं राज्य वित्त आयोग में प्राप्त राशि के आलोक में सभी सदस्यों से प्राप्त अनुशंसा पत्र का एनओसी संबंधित जिला कार्यालय से प्राप्त कर ली जाय, जिससे सदस्यों के क्षेत्र में समयानुसार कार्य शुरु हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details