बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन की लोगों ने उड़ाई धज्जियां, जमकर की खरीदारी और व्यापारी कर रहे कालाबाजरी - कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन

देशभर में लॉक डाउन की घोषणा के बाद लोक जरूरत के सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंचने लगे. इससे बाजारों में काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं, व्यवसायी कालाबाजरी करने लगे. इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाया. साथ ही कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी भी की.

नवादा
नवादा

By

Published : Mar 25, 2020, 10:42 PM IST

नवादा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की. जिसके बाद से शहर से लेकर गांव तक लोगों के बीच खरीदारी को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाजार में लोगों की भीड़ की सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन पहुंचा. इसके बाद लोगों को समझाकर शांत करवाया गया.

कालाबाजारी रोकने के लिए विचार विमर्श

प्रशासन की ओर निर्धारित किए गए समय पर लोगों की भीड़ बाजारों में बढ़ने लगी तो व्यापारी कालाबाजारी करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ अन्नू कुमार, एएसपी कुमार आलोक, नवादा सदर प्रखंड के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अपने दलबल के साथ शहर के गोला रोड स्थित मार्केट में छापेमारी की.

लोगों को समझाते एएसपी

जरूरत से ज्यादा नहीं खरीदने का किया आग्रह
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसडीएम अन्नू कुमार और एएसपी कुमार आलोक अभियान ने खुद माइक संभालते हुए व्यापारियों को चेतावनी दी और प्रशासन की ओर निर्धारित राशन के दामों की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से जरूरत से अधिक खरीदारी नहीं करने का आग्रह किया.

विजुअल नॉट डन

अब दिनभर खुली रहेंगी जरूरत के सामानों की दुकानें
इसके अलावे बाजारों में लोगों की भीड़ को देखकर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया कि जरूरत की चीजों की दुकानें दिनभर खुली रहेगी. वहीं, बाजार से सामान खरीदने के लिए पहले सिर्फ 2-4 बजे के बीच का समय दिया गया था.

लॉक डाउन के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details