नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड के बकसौती पंचायत के जनवितरण दुकानदार रविन्द्र चौधरी ने जून माह का राशन वितरण किया. इसके साथ ही लाभुकों को पीएम योजना का फ्री राशन भी सोशल डिस्टेंस में रखकर वितरण किया गया.
3 रुपये चावल और 2 रुपये कि दर से मिल रहा है गेहूं
लाभुकों ने बताया कि एक यूनिट पर 10 किलो गल्ला मिला है, जिसमें 5 किलो चावल और 2 किलो गेहूं फ्री मिला है. साथ ही 3 किलो चावल पैसा से मिला है. 3 रुपये किलो चावल और 2 रुपये कि दर से गेहूं मिला है.
प्रति यूनिट पर 10 किलो दिया जा रहा है राशन
जनवितरण दुकानदार रविन्द्र चौधरी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार लाभुकों को प्रति यूनिट पर 10 किलो राशन दिया जा रहा है. इसमें 5 किलो राशन पीएम योजना का फ्री और 5 किलो पैसा से दे रहे हैं, जिसमें गेहूं 2 रुपये और चावल 3 रुपये कि दर से वितरण कर रहे हैं.