नवादा:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. वहीं, अब लोग भी जागरूक हो रहे हैं. विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से जनता के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुस्लिम मिल्लत कमेटी शेखपुरा की ओर से लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की होगी बहाली, CM ने दिए रिक्त पदों को भरने के आदेश
इस मौके पर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकभी किया गया. लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की गई. साथ ही घरों में ही रहकर कोरोना चेन को तोड़ने का आग्रह किया गया.
मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
बता दें कि पिछले साल कोरोना काल में कमेटी की ओर से गरीब लोगों के बीच चावल, दाल और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया था. इस बार भी कमेटी के सदस्य लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं.
अन्य सामाजिक संगठनों से भी अपील
मास्क और सैनिटाइजर के वितरण के दौरान कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पहले की तरह ही हम सभी लोगों की मदद करेंगे. लेकिन अन्य सामाजिक संगठनों से अपील है कि वो भी आगे आएं और लोगों की मदद करें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार वायरस का स्ट्रेन का फाफी खतरनाक है तो लोगों को सजग और सतर्क होकर रहना चाहिए. जरूरी काम हो तभी ही घर से निकलना चाहिए.