नवादा(हिसुआ):जिले के हिसुआ प्रखंड कार्यालय में बिहार राज्य शिक्षा सेवक/तालिमी मरकज संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामकृपाल चौधरी अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्देशक जनशिक्षा सह अपर सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना पत्रांक 1403 दिनांक 10 सितंबर 2020 के आलोक में सेवकों की ओर से बच्चों और व्यस्क महिलाओं की शिक्षा साक्षरता के लिए किए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार चर्चा की गई.
इस दौरान कंडिका की ओर से अपने पोषक क्षेत्र के 15 से 45 वर्ष की असाक्षर महिलाओं के परिवार के सदस्यों को नाम और पता लिखने का अभ्यास कराने पर गहन मंथन किया गया. क्षेत्र के शिक्षा सेवकों को अभी तक सहायक सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिससे अभ्यास करना न्याय संगत नहीं प्रतीत हो रहा है. सेवकों की ओर से 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के साथ कहानी, कथा वाचन और उससे जुड़े सवाल-जवाब करने की तैयारी की जा रही है. महिलाओं को प्रतिदिन गीत, कविता, प्रार्थना का अभ्यास कराने की भी योजना बनाई गई है.