बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: ग्रामीणों ने अपहरण की गई लड़की को बचाया, बेहोश करने के बाद किया गया था किडनैप - बरामद युवती

बरामद युवती बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक बोलेरो पर सवार कुछ लोगों ने उसपर कुछ केमिकल छिड़क दिया, जिससे वह बेहोस हो गई.

थाना

By

Published : Sep 13, 2019, 12:09 AM IST

नवादा:जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के समीप सीतामढ़ी मोड़ पर स्थित एक होटल में अपहरणकर्ताओं का बड़ा खुलासा हुआ. दरअसल अपहरणकर्ता उसी होटल में गाड़ी लगाकर नाश्ता कर रहे थे. उनकी गाड़ी में 4 युवतियों को बेहोश करके रखा गया था. होटल में ही उसमें से एक लड़की को होश आया और वह गाड़ी से निकलकर चिल्लाने लगी. इसके बाद घटना का खुलासा हो पाया.

3 अन्य युवतियों को लेकर अपहरणकर्ता फरार
लड़की गया जिले की रहने वाली है. वहीं से अन्य 3 लड़कियों को लाया गया था. युवती को चिल्लाता देख एक महिला और एक लड़का गाड़ी से उतरकर उसे वापस बैठाने का प्रयास करने लगे. इस घटना को देख आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया. यह देख अपहरणकर्ता अन्य 3 युवतियों को लेकर गाड़ी से फरार हो गया. गाड़ी से उतरी महिला और एक युवक को वहीं छोड़ दिया. ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

अपहरण का खुलासा

बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थी
बरामद लड़की ने बताया कि वह गया जिले की रहनेवाली है. वह बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रही थी. इस दौरान बोलेरो पर सवार कुछ लोगों ने उसपर कुछ केमिकल छिड़क दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. बहरहाल हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार बरामद युवती और अपहरण में शामिल महिला और लड़के से पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद सच्चाई सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details