बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा पहुंचे DG होमगार्ड, कहा- हर समस्या का किया जाएगा समाधान - Home Guard

होमगार्ड डीजी का पदभार संभालने के बाद आर के मिश्रा ने सांगठनिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए नवादा का दौरा किया.

नवादा
नवादा

By

Published : Jan 9, 2020, 9:30 PM IST

नवादा: जिले में गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के डीजी राकेश कुमार मिश्रा गुरुवार को पहुंचे. उन्हें होमगार्ड के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. होमगार्ड के जवानों को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड के जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए हम लोग अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वेतन भुगतान की समस्या, अनुकंपा के संबंध में, जन्म तिथि में हेराफेरी सहित कई समस्या को लेकर समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा दृष्टी रहा है कि समस्याओं को बताना नहीं समाधान करना है. सभी जवानों तक समाधान पहुंचना ही हमारा लक्ष्य है.

होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा का बयान

ये भी पढ़ें: CM फेस पर RJD का सवाल- क्या अमित शाह की तरह नीतीश कुमार को स्वीकार करेंगे PM मोदी?

'सांगठनिक ढांचे को करेंगे सुदृढ़'
होमगार्ड डीजी ने कहा कि संगठन को विस्तार किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर भी कंपनी की नियुक्ति की जाएगी. प्लाटून कमांडर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, सेक्शन कमांडेंट के माध्यम से होमगार्ड के सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा. वहीं, होमगार्ड डीजी का पदभार संभालने के बाद आर के मिश्रा ने सांगठनिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए नवादा का दौरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details