नवादा: जिले में गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के डीजी राकेश कुमार मिश्रा गुरुवार को पहुंचे. उन्हें होमगार्ड के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. होमगार्ड के जवानों को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.
डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड के जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए हम लोग अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वेतन भुगतान की समस्या, अनुकंपा के संबंध में, जन्म तिथि में हेराफेरी सहित कई समस्या को लेकर समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा दृष्टी रहा है कि समस्याओं को बताना नहीं समाधान करना है. सभी जवानों तक समाधान पहुंचना ही हमारा लक्ष्य है.