बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मां तारा देवी के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों की मुराद होती है पूरी - मां तारा देवी मंदिर

नवादा में मां तारा देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां भक्तों की सभी मुरादे पूरी होती है. बेरौटा गांव मां तारा देवी के मंदिर को लेकर काफी प्रसिद्ध है.

nawada
मां तारा देवी के मंदिर

By

Published : Oct 21, 2020, 5:40 PM IST

नवादा:जिले के नरहट प्रखंड के बेरौटा गांव स्थित प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मां तारा देवी के मंदिर में शरदीय नवरात्र को लेकर माता का दर्शन के लिए प्रति दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु माता का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार नवरात्र में माता का दर्शन-पूजन कर मन्नत मांगने पर माता भक्तों की सभी मुरादे पूरी करती हैं.

सरकार के गाइडलाइन का पालन
निसन्तान महिलाएं माता का पूजन कर आंचल फैलाकर पुत्रवति होने का आशीर्वाद मांगती हैं. मुराद पूरी होने पर भक्त मां तारा देवी की गोद भराई पूजा-अर्चना और ढोल-बाजे के साथ करते हैं. कोरोना काल को लेकर मंदिर के पुजारी और मंदिर कमिटी के लोग सरकार के गाइडलाइन का पालन करा रहे हैं. बेरौटा गांव मां तारा देवी के मंदिर को लेकर काफी प्रसिद्ध है.

मां तारा देवी का इतिहास
ग्रामीणों के अनुसार बेरौटा गांव वर्षों पूर्व राजा विराट की नगरी थी. राजा विराट का महल बेरौटा गांव में था. आज भी कुछ लोग बेरौटा गांव को विराटनगर कहते हैं. पूर्व में माता तारा देवी की प्रतिमा एक विशाल पीपल के वृक्ष के खोहनुमा में अवस्थित था. पीपल का पेड़ काफी पुराना होने के कारण धीरे धीरे धरासायी हो गया.

भव्य मंदिर का निर्माण
पीपल के पेड़ के धरासायी होने के बाद ग्रामीणों और अन्य आस-पास के दानदाताओं के सहयोग से मंदिर उसी स्थान पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. बताया जाता है कि राजा विराट की पुत्री उतरा इस मंदिर में मां तारा देवी की पूजा अर्चना किया करती थीं. मंदिर के ठीक सामने 100 गज की दूरी पर खुले आसमान में करीब 7 फिट का एक विशाल शिवलिंग है.

क्या कहते हैं ग्रामीण?
मंदिर के उत्तर 50 गज की दूरी पर एक तालाब है. मंदिर परिसर में एक षष्ट कोण का कुंआ मंदिर की पौराणिकता को दर्शाता है. ग्रामीणों का कहना है कि बेरौटा गांव स्थित मां तारा देवी का मंदिर काफी पुराना है. पुरात्व विभाग की टीम ने भी मंदिर की जांच की है. इस ऐतिहासिक मंदिर को पर्यटक स्थल में शामिल किया जाना चाहिए. पास के झिकरुआ सूर्य नारायण मंदिर को पर्यटक स्थल में शामिल किया गया है. तब से ग्रामीणों की मांग बेरौटा गांव स्थित तारा देवी मंदिर को भी पर्यटक स्थक में शामिल करने के लिए तेज हो गया है.

श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या
मंदिर के पुजारी रंजीत पांडेय ने बताया कि मां तारा देवी की महिमा अपरंपार है. सच्चे मन से जो भी भक्त माता का दर्शन पूजन कर मन्नते मांगते हैं. माता उनकी सभी मुरादे पूरी करते है. मन्नतें पूरी होने पर गाजे बाजे के साथ मुंडन संस्कार, गोद भराई का रश्म और नवरात्रि पूजा करते हैं. ऐसे तो दूर से श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन माता का दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details