बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और हेल्थ मैनेजर को DM ने किया पदमुक्त, मरीज को भर्ती लेने से किया था इनकार - उपाधीक्षक और हेल्थ मैनेजर पदमुक्त

नवादा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी बताकर कोरोना संक्रमित को नहीं भर्ती करने के मामले में उपाधीक्षक और हेल्थ मैनेजर को पदमुक्त कर दिया गया.

डीएम बैठक
डीएम बैठक

By

Published : May 1, 2021, 9:24 PM IST

नवादा:सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी बताने के मामले में डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार और हेल्थ मैनेजर मो. एहसान को पदमुक्त कर दिया. डॉ. अजय कुमार के स्थान पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसडी अरैयर को अस्पताल उपाधीक्षक का पद दिया गया है. वहीं, परिवार कल्याण परामर्शी शैलेश कुमार को हेल्थ मैनेजर का दायित्व सौंपा गया है.

ऑक्सीजन की कमी बताकर नहीं किया था भर्ती
बता दें कि, शहर के जवाहर नगर स्थित एक युवक गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचा था. जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया. मामले पर खुद डीएम ने संज्ञान लिया, जिसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय से अस्पताल उपाधीक्षक और स्वास्थ्य प्रबंधक का पदमुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित बीजेपी MLC हरिनारायण चौधरी की मौत, IGIMS मे थे भर्ती

लापरवाही पर होगी कार्रवाई
नवादा डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सदर अस्पताल एवं पीएचसी स्तर के सभी डॉक्टर्स के साथ कोविड -19 से संबंधित बैठक की गई. उन्होंने पीएचसी स्तर पर कोविड-19 संक्रमितों के समुचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस की व्यवस्था, डेड बॉडी डिस्पोजल, जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए. किसी भी प्रकार की कोई भी तकलीफ होने पर सीधा वरीय अधिकारी के संपर्क करें. लापरवाही करने वालों पर निश्चित ही कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details