बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में शांति और सद्भाव से पर्व मनाने का निर्णय, रामनवमी पर नहीं निकलेगा जुलूस - nawada today news

नवादा नगर थाने में शांति समिति की बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालने का निर्णय लिया गया है. साथ ही फैसला लिया गया कि रामनवमी के मौके पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

6
6

By

Published : Apr 14, 2021, 10:27 PM IST

नवादा: जिले के नगर थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गापूजा एवं रमजान पर्व सद्भाव व भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें सभी धर्मों के धर्मावलंबियों से इन त्यांहारों के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कहीं. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ उमेश भारती ने किया.

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद बना मौत का कारण, आटा चक्की मिल मालिक ने की बुजुर्ग की हत्या

जुलूस नहीं निकालने का निर्णय
बैठक में बताया गया की कोरोना बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का हर हाल में पालन करना है. रामनवमी में कोई जुलूस नहीं निकलेगा, डीजे नहीं बजेंगे. मंदिर में सिर्फ पुजारी पूजा कर सकते हैं, पर कोई मेला व भीड़भाड़ नहीं लगेगा. पुलिस की शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. किसी प्रकार के अफवाह नहीं फैलाएं. रामनवमी व चैती दुर्गापूजा शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं.

ये भी पढ़ें: नवादा: DM यशपाल मीना ने किया PHC और अन्य सेंटरों का निरीक्षण

सरकारी गाइडलाइन का पालने करने पर जोर
वहीं, रमजान के समय मस्जिदों में भीड़ लगाकर नमाज अदा नहीं किया जायेगा. बैठक में दोनों समुदायों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सभी दुकानदार 7 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दें.

गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश देते हुए भीड़-भाड़ नहीं करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में रामनवमी व रमजान सहित अन्य पर्व सरकार के गाइडलाइन के अनुसार घर पर ही मनाने का निर्णय लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details