नवादा:बिहार के नवादा में एक कैदी की मौत (Death Of Prisoner In Nawada) हो गई. नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) में इलाजरत एक कैदी की मौत के बाद हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोग गमगीन हो गए. परिजनों में कोहराम मच गया. बंदी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव निवासी स्व गोविंद मांझी के 60 वर्षीय पुत्र भूषण मांझी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढे़ं-नवादा में कैदी की मौत मामले में हुई कार्रवाई, जेल के दो कक्षपाल निलंबित
नवादा में कैदी की मौत : मिली जानकारी के अनुसार,मृतक बंदी भूषण मांझी मारपीट मामले में अगस्त महीने में जेल गया था. बंदी को कमजोरी और फीवर के बाद जेल प्रशासन ने उचित उपचार के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. मृतक बंदी 10 दिन से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था. जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद जेल अधीक्षक अजित कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना दिया.
बीमार कैदी की इलाज के दौरान मौत :ये कोई ऐसी पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी नवादा में कैदी की मौत हो गई थी. इसकी जानकारी काराधीक्षक अजीत कुमार ने दी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मुहल्ले के मो. एकराम अंसारी (64) के रूप में हुई थी. मृतक अपने ही दामाद की हत्या के आरोप में मंडल कारा नवादा में बंद था. कारा अधीक्षक ने बताया कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था. बीपी व सुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ था (Nawada Latest news). तबीयत बिगड़ने के बाद पीएमसीएच भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आजीवन कारावास की हुई थी सजा : घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मो. एकराम अंसारी पर अपने ही दामाद की हत्या की थी. इसी आरोप में नगर थाना में केस दर्ज कराया गया था. मामले में न्यायालय ने दोषी मानते हुए मो. एकराम अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. तब से वह जेल में बंद था.