नवादा:जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर स्थित बीएड कॉलेज के पास मंगलवार को आहर में डूबने से एक दंपति की मौत हो गई. मृतक दंपति के 10 बच्चे हैं. जो अब अपने माता-पिता की मौत हो जाने से अनाथ हो गए हैं.
शौच करने गई थी पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार दंपति बहन के ससुराल से अपने घर पैदल वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में वारसलीगंज थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर स्थित रविकांत पुनम बीएड कॉलेज के पास पत्नी को शौच लगी. अचानक शौच करने गई पत्नी का पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगी.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
पत्नी को डूबते देख पति ने उसे बचाने के लिए आहार में छलांग लगा दी. लेकिन दोनों निकलने में कामयाब नहीं हुए. जब काफी देर हो गयी, तो मृतक का डेढ़ वर्षीय पुत्र जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे को रोता देख एक राहगीर ने उसके माता पिता को ढूंढना शुरू किया. तो उनकी नजर आहर में तैरते दो शव पर पड़ी. जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
शोर सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने इस बात की सूचना वारसलीगंज थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर घर भेज दिया गया है.
घर में कोहराम
मृतक की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुंझा गांव निवासी स्व. जीतू चौहान के 45 वर्षीय पुत्र रामेश्वर चौहान और 43 वर्षीय बहु अजनासिया देवी के रूप में की गई है. बता दें मृतक दंपति के 10 संतान हैं. जिसमें 8 बेटी है और 2 बेटा है. इस घटना के बाद सभी बच्चे अनाथ हो गए हैं. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है. वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है.