नवादा:बिहार के नवादा में डेंगू से दूसरी मौत हो गई है. जिले के वारिसलीगंज में डेंगू से दूसरी मौत की घटना हुई (Death Due to Dengue In Nawada) है. मृतक का नाम विजय प्रसाद बताया जा रहा है. जो पेशे से व्यवसायी थे, डेंगू से पीड़ित होने के बाद उनका पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सिवान में डेंगू का कहर, दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप
क्या है डेंगू: डेंगू एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है. डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं. डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं. एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है. यह संक्रमण फ्लेविविरिडे परिवार के एक वायरस के सेरोटाइप- डीईएनवी-1, डीईएनवी-2, डीईएनवी-3 और डीईएनवी-4 के कारण होता है. हालांकि, ये वायरस 10 दिनों से अधिक समय तक जीवित नहीं रहते हैं. जब डेंगू का संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है, तो डेंगू रक्तस्रावी बुखार या डीएचएफ होने का खतरा बढ़ जाता है. इसमें भारी रक्तस्राव, ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट, यहां तक कि पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है.
डेंगू बुखार के लक्षण:डेंगू बुखार के लक्षणों मेंत्वचा पर चकत्ते आना, आंखों में दर्द होना, ठंड लगना और फिर तेज बुखार चढ़ना, सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द तेज होना. कमजोरी लगना, भूख न लगना और मुंह का स्वाद खराब होना. ये सब कुछ लक्षण है जो डेंगू बुखार होने पर नजर आता है.