नवादा:जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिरोटा गांव में एकयुवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह में शव को देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पिरोटा गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. घटना को लेकर परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: खेत से युवक का शव बरामद, पहचान छिपाने के लिए ईंट से कूंच दिया चेहरा
युवक का शव बरामद
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए गांव के बधार जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक का शव फेंका हुआ है. ग्रामीणों की ओर से शव की पहचान पिरोटा निवासी निवास सिंह के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. पुलिस के मुतबाकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. बहरहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.