नवादा:जिले के रजौली के प्राणचक गांव के विनोबा नगर में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों में महिला लाछो देवी और उनके दो बेटे राजकुमार और राजा हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों को एक ही कमरे में तीन लोगों की लाश मिली जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कमरे से किसी भी संदेहास्पद सामग्री को बरामद नहीं किया है.
नवादा: दो बेटों के साथ मिली महिला की लाश, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी - तीन मौतों की गुत्थी
नवादा जिले में एक ही कमरे में तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ये हत्या है या आत्महत्या इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस एक ही घर में हुई तीन मौतों की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
दो बेटों के साथ महिला की लाश मिली
हत्या या आत्महत्या ?
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हत्या है या आत्महत्या. मौके पर पहुंची रजौली पुलिस जांच में जुट गई है. गांव के लोगों ने बताया कि महिला घर में अपने दो बेटों के साथ अकेले रह रही थी. फिलहाल तीन लोगों की लाश मिलने का मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है. जिसकी पुलिस जानकारी इकठ्ठा करने में लगी हुई है. घटना की जांच के लिए नवादा से डॉग स्कवायड को बुलाया जा रहा है.
Last Updated : Nov 30, 2020, 11:38 AM IST