नवादा:नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजगीर बोधगया राजमार्ग पर फल्डु गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी है. इसकी जानकारी सुबह स्थानीय लोगों को मिली. जिसके बाद नारदीगंज थाना को सूचना दी गई.
नवादा: सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी - नवादा में मिला युवक का शव
नवादा में सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर नारदीगंज थाना ले आये. आशंका जताई जा रही है कि इसकी हत्या किसी अन्य जगह करके शव को इस स्थल पर फेंक दिया गया है. फिलहाल, मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें पिछले एक महीने में नवादा के विभिन्न क्षेत्रों से गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है. इससे साफ जाहिर होता है कि अब अपराधियों में कानून और पुलिस का भय नहीं रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.